![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/06/Congress.jpg)
जयपुर । राज्यसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन से दूसरा प्रत्याशी खड़ा होने के बाद अब इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाएं बढ़ गई है। गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने भी भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। जोशी ने दावा किया कि कांग्रेस के पास 126 विधायकों का समर्थन है और इन चुनाव में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे।
जोशी ने कहा कि जनता और पूरा प्रदेश देख रहा है कि बीजेपी चुनाव में किस तरह हॉर्स ट्रेडिंग करती है. अब यह जनता को ही तय करना है कि इन चुनाव में एक राजनीतिक व्यक्ति को जिताना है या फिर उद्योगपति को। महेश जोशी ने भाजपा के समर्थन में उतारे गए डॉ. सुभाष चंद्रा को लेकर कहा कि बीजेपी कितना भी प्रयास कर ले लेकिन 10 जून को जब परिणाम आएगा सब साफ हो जाएगा कि कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीत गए. लेकिन बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी जीतेंगे या डॉ सुभाष चंद्रा यह तो समय ही बताएगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.