![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/swiggy.jpg)
स्विगी के स्वामित्व वाला सुपर डेली दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई सहित पांच शहरों में अपने परिचालन को बंद करने का ऐलान किया है। सुपर डेली ने मंगलवार को अपने यूजर्स को रोलबैक की जानकारी दी है। दरअसल, स्विगी सुपर डेली अपने कारोबार को छोटा कर रहा है इसलिए कई शहरों में अब ये ऑपरेट नहीं होगी। बता दें कि स्विगी सुपर डेली दूध, रोजमर्रा के जरूरी सामान और ग्राॅसरी आइटम्स समेत के लिए एक मेंबरशिप बेस्ड डिलीवरी सर्विस देती है।
स्विगी के को-फाउंडर और सुपर डेली के सीईओ फानी किशन अडेपल्ली ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा, "हम अपने ग्राहकों के जीवन का एक खास हिस्सा बन गए हैं लेकिन दुर्भाग्य से अब हमें अपनी सर्विस को बंद करना पड़ रहा है। हम अभी तक मुनाफे की राह पर नहीं आए हैं। ऐसी स्थिति में हमें कारोबार में अपना महत्वपूर्ण समय और पैसा खर्च करना बंद करना ही उचित लगा। अब हम नए वित्त वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम खुद को इस तरह से व्यवस्थित करें जो हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने मदद मिले।''
Please do not enter any spam link in the comment box.