RBI ने गोल्ड बॉन्ड प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस किया तय
भारतीय रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मंगलवार को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की समय से पहले रिडेम्पशन की कीमत 5,115 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है। आरबीआई के अनुसार, जारी करने की तारीख से पांचवें वर्ष के बाद गोल्ड बॉन्ड के समयपूर्व रिडेम्पशन की अनुमति है। 17 नवंबर 2016 को जारी एसजीबी 2016-17 की तीसरी श्रृंखला की देय तिथि 17 मई, 2022 है।सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2016-17, सीरीज III को 2,957 रुपये प्रति ग्राम सोने की दर पर जारी किया गया था। बॉन्ड की नॉमिनल वैल्यू आईबीजेए द्वारा जारी 999 शुद्धता वाले सोने के औसत बंद मूल्य के आधार पर तय की गई थी, जो 3,007 रुपये प्रति ग्राम थी। सरकार ने आरबीआई के परामर्श से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नॉमिनल वैल्यू पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट की पेशकश की थी
Please do not enter any spam link in the comment box.