रियलमी Pad X जल्द भारत में होगा लॉन्च
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/realme-780x366.jpg)
Realme Pad X को इस हफ्ते की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था। यह कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम टैबलेट है, जिसका अर्थ है कि रियलमी के लिए इसे अन्य बाजारों में लाना समझ में आता है। Realme ने अब संकेत दिया है कि Realme Pad X को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाना है। रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने ट्विटर पर Realme Pad X की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या वे "इसे भारत में भी लॉन्च कराना चाहते हैं। शेठ ने कहा कि इस पोस्ट के 300 रीट्वीट का मतलब होगा कि Realme Pad X भारत में आएगा। अप्रत्याशित रूप से, पोस्ट को 450 से अधिक बार रीट्वीट किया गया। इससे पता चलता है कि यह टैबलेट जल्द ही लॉन्च हो रहा है।
Realme Pad X कंपनी का पहला प्रीमियम टैबलेट है, जो हाल ही में लॉन्च किए गए शाओमी Pad 5 को टक्कर देने में सक्षम है। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि Realme Pad X की कीमत पहले लॉन्च किए गए Realme के टैबलेट से ज्यादा है। बता दें कि चीन में, Realme Pad X CNY 1,299 से शुरू होता है। अगर Realme भारत में Realme Pad X को आयात करती है तो वह इसकी कीमत में इजाफा करेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.