एक जून से मिलेगी वेब पोर्टल के माध्यम से ओटीसी चालान जमा करने की सुविधा
Type Here to Get Search Results !

एक जून से मिलेगी वेब पोर्टल के माध्यम से ओटीसी चालान जमा करने की सुविधा


रायसेन, 10 मई 2022
आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश द्वारा आईएफएमआईएस के तहत वेब पोर्टल के माध्यम से ओटीसी (व्अमत जीम ब्वनदजमत) चालान जमा करने की सुविधा 01 जून 2022 से लागू की जा रही है। ओटीसी सुविधा के अंतर्गत वेब पोर्टल ूूण्उचजतमेंनतलण्हवअण्पद पर चालान जमा करते समय चालान का डेटा बैंक को ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिया जाता है। बैंक काउंटर पर केवल ऑनलाईन चालान द्वारा जनरेट यूआरएन क्रमांक की प्रविष्टि करने राशि जमा की जाएगी। इस सुविधा से चालान जमाकर्ता अपने आपको रजिस्टर कर समस्त लेन-देन की जानकारी भी प्राप्त कर सकेगा। साथ ही समस्त शासकीय कार्यालयों के पास भी चालान रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त होगी। सभी चालान जमाकर्ता इस संबंध में पूर्ण जानकारी संबंधित कोषालय एवं बैंकों से प्राप्त कर सकते हैं। पोर्टल पर चालान जमा करने संबंधी समस्या के लिए हेल्पडेस्क नम्बर 18004198244 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।  
पीआरओ/स0क्र0 50/05-2022


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------