कटनी. (22 मई) - मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने पंच, सरपंच एवं जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्य पद के आम निर्वाचन 2022 एवं मतगणना हेतु रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।
स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य के आम निर्वाचन 2022 एवं मतगणना हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा रिटर्निंग ऑफीसर होंगे, जबकि अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो व नजूल अधिकारी क्षमा सराफ सहायक रिटर्निग आफीसर का दायित्व निभाएंगे।
इसके अलावा जनपद पंचायत सदस्यों के आम निर्वाचन 2022 व मतगणना के लिए विकासखंडवार आरओ एवं एआरओ नियुक्त किए गए हैं। विकासखंड कटनी के लिए अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत को रिटर्निंग अधिकारी तथा तहसीलदार मनीष शुक्ला व नायब तहसीलदार हेमांग प्रिया श्रीवास्तव को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। विकासखंड रीठी का रिटर्निग ऑफीसर तहसीलदार विजय द्विवेदी व सहायक रिटर्निग ऑफीसर सीईओ जनपद पंचायत ज्ञानेन्द्र मिश्रा और नायब तहसीलदार दिलीप सिंह मरावी का नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड बड़वारा के लिए तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को रिटर्निंग ऑफीसर तथा सीईओ जनपद पंचायत बड़वारा सुरेन्द्र तिवारी व कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी वंदना जैन को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखंड विजयराघवगढ़ के लिए जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेश मंडलोई को रिटर्निंग ऑफीसर और सीईओ जनपद पचंायत राकेश शुक्ला व नायब तहसीलदार चंद्रपाल इनवाती को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर और बहोरीबंद के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संघमित्रा गौतम को रिटर्निंग ऑफीसर तथा सीईओ जनपद पंचायत मीना कश्यप व नायब तहसीलदार ऋषि गौतम को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं ढीमरखेड़ा के लिए रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नदीमा शीरी को तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत विनोद पांडेय एवं नायब तहसीलदार संदीप सिंह को नियुक्त किया गया है।
पंच, सरपंच निर्वाचन के लिए आरओ, एआर नियुक्त
पंच, सरपंच पद के निर्वाचन व मतगणना के लिए विकासखंडवार रिटर्निंग ऑफीसर व सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की नियुक्त किया गया है। कटनी के लिए तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी को आरओ व नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा को एआरओ बनाया गया है। वहीं रीठी के लिए नायब तहसीलदार निधि तिवारी को रिटर्निंग ऑफीसर एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा को एआरओ, बड़वारा विकासखंड के लिए रिटर्निंग ऑफीसर नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा तथा जितेन्द्र पटेल तहसीलदार को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। विकासखंड विजयराघवगढ़ के लिए तहसीलदार राजेश कौशिक को आरओ और नायब तहसीलदार रवीन्द्र पटेल एआरओ होंगे। इसी प्रकार बहोरीबंद विकासखंड के लिए तहसीलदार पूर्वी तिवारी रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार स्लीमनाबाद हरिसिंह धुर्वे सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किए गए हैं। ढीमरखेड़ा के लिए तहसीलदार प्रियंका नेताम रिटर्निंग ऑफीसर तथा रैना तामिया नायब तहसीलदार को एआरओ नियुक्त किया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.