लटेरी जनपद पंचायत के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी
Type Here to Get Search Results !

लटेरी जनपद पंचायत के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी




लटेरी जनपद पंचायत के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

पंच,सरपंच के नाम निर्देशन प्राप्ति क्लस्टरों की जानकारी

विदिशा -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा त्रि-स्तरीय 

पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु लटेरी जनपद पंचायत अंतर्गत पंच एवं सरपंच पद के 

नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु क्लस्टरवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्ति आदेश जारी 

किया हैं। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेशानुसार लटेरी जनपद पंचायत के आम 

निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने हेतु जनपद पंचायत की 61 ग्राम 

पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए सात सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए 

गए है जबकि एक रिजर्व में रखे गए है।

               लटेरी जनपद पंचायत के सहायक विस्तार अधिकारी पंचायत भवन उनारसीकलां में 

उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें 

उनारसीकलांपठेराचाण्डूमूडरारतनसीचांदबडसावनखेडीकालादेवजरसेनातीतरबर्रीनारायण

पुरकलां शामिल है। जल संसाधन विभाग सिरोंज के अनुविभागीय अधिकारी श्री जयेश 

विजयवर्गीय शासकीय हाईस्कूल भवन आनंदपुर में ग्राम पंचायत 

महोटीडोंडखेडाजावतीनिसोबर्रीबनारसीमडावताचमरउमरियाईशरवासा शामिल है। लोक 

निर्माण विभाग सिरोंज के उपयंत्री श्री सुनील श्रीवास्तव पंचायत भवन आनंदपुर में जिन 

ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें 

आनंदपुरपरवरियाकाछीखेडाओखलीखेडाखेरखेडीकलांमोतीपुरवापचागोलाखेडा शामिल है।

               जनपद पंचायत लटेरी के सहायक यंत्री बीआरसी भवन तहसील कार्यालय के पीछे जिन ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें 

सुनखेरवीरपुरकलांमलनियावामनखेडीदेहरीपामाबीजूखेडीमुण्डेला शामिल है। लोक 

निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविन्द पाठक तहसील लटेरी में न्यायालय 

नायब तहसीलदार मण्डल 01 में उपस्थित होकर 

महावनभटोलीताजपुराकोलुआपठारतिलोनीझूकरजोगीमूडरासागरललचियाजमोनियाकलां 

के नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिरोंज के उपयंत्री श्री देवी 

सिंह मर्सकोले तहसील लटेरी में न्यायालय नायब तहसीलदार मण्डल 03 में जिन ग्राम 

पंचायतों के नाम  निर्देशन प्राप्त करेंगे उनमें 

बैरागढ़धीरगढ़अगरापठारमुस्करासेमरीअहीरसेमरामेघनाथदनवासगोपालपुरछिरारी 

शामिल है।

               लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सिरोंज के अनुविभागीय अधिकारी श्री मुजीब हसन पंचायत भवन मुरवास में उपस्थित होकर जिन ग्राम पंचायतो के नाम निर्देशन प्राप्त 

करेंगे उनमें मुरवासशहरखेडानैनवासकलांमुरारियाटोंकरारूसल्लीसाहूबलरामपुरमसूड़ीरू

सियाधरगा 

ओर ग्राम पंचायत बरखेडाघोषी शामिल है।  

               लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत एक रिजर्व में सहायक रिटर्निंग आफीसर भी  नियुक्त किए गए है उनमें नायब तहसीलदारतहसील लटेरी श्री सुनील शर्मा को शामिल 

किया गया है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------