आदर्श आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के मद्देनजर स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित
Type Here to Get Search Results !

आदर्श आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के मद्देनजर स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

 
आदर्श आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री शिवम वर्मा
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के मद्देनजर स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित


श्योपुर
कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने स्टेडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अतंर्गत जिले के श्योपुर विकासखण्ड में 25 जून 2022 को तथा कराहल विकासखण्ड में 01 जुलाई 2022 एवं विजयपुर 08 जुलाई 2022 को मतदान होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 30 मई 2022 से शुरू होगी। 06 जून को अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकते हैं। उन्हांने कहा कि निर्वाचन लडने वाले सभी अभ्यर्थी आदर्श आचार सहिता का पालन सुनिश्चित करें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एएसपी श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डिप्टी कलेक्टर मनोज गढ़वाल, जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी श्योपुर श्री अतुल चौहान, निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मिश्रालाल बैरवा, श्री आशीष चौहान महामंत्री कांग्रेस, श्री सत्यनारायण यादव कार्यालय मंत्री भाजपा, श्री सुजीत गर्ग कांग्रेस आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने स्टेडिंग कमेटी की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गई तथा पारदर्शी एवं निष्पक्षता पूर्ण निर्वाचन कराने संबंधी की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतदान की प्रक्रिया मतपत्रों के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी। मतदान सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। जिला पंचायत सदस्यों के लिए नाम निर्देशन की फीस 08 हजार रूपयें, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 04 हजार रूपयें, सरपंच पद के लिए 02 हजार रूपये तथा पंच पद के लिए 400 रूपयें नियत है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थियों के मामले में उपरोक्त निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा। उन्हांने कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम, कोलहाल नियंत्रण अधिनियम सहित शस्त्र लाइसेंस जमा करने सबंधी आदि प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। जिले में कुल 841 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के 11 वार्डां, जनपद पंचायत श्योपुर एवं विजयपुर के 25-25 वार्डां तथा कराहल के 15 वार्डां सहित श्योपुर विकासखंड में 96, कराहल में 52 एवं विजयपुर में 88 सरपंच पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया कराई जाएगी। जिले में 3645 पंच पदों पर भी निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। जिले में पंचायत निर्वाचन के तहत कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 17 हजार 353 हैं।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------