गौरव दिवस पर जलेगे दीप, मनेगा उत्सव गौरव दिवस आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
Type Here to Get Search Results !

गौरव दिवस पर जलेगे दीप, मनेगा उत्सव गौरव दिवस आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित





 
गौरव दिवस पर जलेगे दीप, मनेगा उत्सव
गौरव दिवस आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित  

श्योपुर - तीन दिवसीय गौरव दिवस का उत्सव 24 मई से 26 मई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। विभिन्न शासकीय भवनों एवं चौराहों पर आकर्षक रोशनी की जायेगी तथा गौरव दिवस 25 मई के दिन शहरवासी दीप जलाकर उत्सव मनायेगे। तीन दिन तक चलने वाले गौरव दिवस के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे तथा जिले की प्रतिभाओं सहित विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। जिला बनाओ आन्दोलन के शहीदो के परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।  
 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में गौरव दिवस के आयोजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री महावीर सिंह सिसौदिया एवं श्री कैलाश नारायण गुप्ता, शहरकाजी श्री अतीक उल्ला कुरैशी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग एवं श्री दौलतराम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, अजुमन सदर श्री शब्बीर नागौरी, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गढवाल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
श्योपुर जिलें का गौरव दिवस जिला स्थापना की तिथि 25 मई को दृष्टिगत रखते हुए 24 से 26 मई तक मनाया जायेगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 25 मई को शाम 05 बजे से आयोजित शोभायात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।
गौरव दिवस के तीन दिवसीय आयोजन के तहत 24 मई को रात्रि 08 बजे से मेला रंगमंच पर मप्र शासन संस्कृति विभाग की ओर से श्रीराम कथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित दो विशिष्ट लीलाओं भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य का मंचन कलांकारों द्वारा किया जायेंगा। गौरव दिवस का मुख्य आयोजन 25 मई को होगा। जिसके तहत प्रातः 06 बजे से श्योपुर पीजी कॉलेज से पटेल चौक तक श्योपुर गौरव दौड का आयोजन होगा। इसके उपरांत सांय 05 बजे टोडी गणेश जी मंदिर से श्री हजारेश्वर महादेव मंदिर तक शोभायात्रा का आयोजन होगा। रात्रि 08 बजे से मेला रंगमंच पर लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिले की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जायेगा। 26 मई को रात्रि 08 बजे से मेला रंगमंच पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगा।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------