![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/Capture-11.jpg)
नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450) यूपी में औरैया जिले के पाता-फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इसमें एक कोच क्षतिग्रस्त हो गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही। सब सामान्य होने पर उसे गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हादसे की वजह से श्रम शक्ति एक्सप्रेस समेत तीन यात्री ट्रेन रुकी रहीं। पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस केंझरी क्रासिंग से सोमवार सुबह तकरीबन 5:20 बजे कानपुर के लिए पास हो रही थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक की जल्दबाजी की वजह से हादसा हो गया। जल्दी निकलने की होड़ और सामने तेज गति से आती ट्रेन को देख वह ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। इंजन से पांचवां कोच ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। कुछ दूर तक ट्रैक्टर घसीटता चला गया। कोच क्षतिग्रस्त हो गया। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिस कारण ट्रेन पलटते बची। पूरे घटनाक्रम की जांच आरपीएफ कर रही है।
Please do not enter any spam link in the comment box.