अजयगढ़ से राजेंद्र पटेल की रिपोर्ट सम्पर्क करें मो_8269588464
शाजापुर। शुजालपुर विधायक एवं स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की पुत्र वधु का शव मंगलवार रात को घर में ही फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही राज्यमंत्री परमार भोपाल से सीधे अपने गांव पोचानेर पहुंचे. वहीं सुजालपुर एसडीओपी और एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
घर में लटका मिला शव: राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार की पुत्र वधु का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला. सूचना मिलते ही राज्यमंत्री भोपाल से और उनका पुत्र अंचल के वैवाहिक आयोजन से सीधे गांव पहुंचे. करीब दो-तीन वर्ष पहले राज्यमंत्री के पुत्र देवराज सिंह परमार का विवाह जिले के ग्राम हड़लायकलां निवासी सविता के साथ हुआ था. विवाह के पश्चात सविता अपने ससुराल पोचानेर में ही रहती थी. मृतका की उम्र 22 वर्ष के आसपास है
आत्महत्या की आशंका: विगत दो दिन से राज्यमंत्री परमार भोपाल में थे, वहीं मंगलवार को उनका पुत्र देवराज ग्रामीण क्षेत्र के एक वैवाहिक आयोजन में गया हुआ था. इसी दौरान सविता का शव फंदे पर लटका होने की सूचना मिली. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. हालांकि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा, यह स्पष्ट नहीं हो सका, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.