जैव विविधता संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में बेहतर कार्य पर क्षेत्रीय वनमंडल कटनी चार श्रेणियों में हुआ पुरस्कृत
कटनी - राज्य जैव विविधता संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर प्रतिवर्ष जैव विविधता पुरस्कारों का वितरण किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर भोपाल में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय वनमंडल कटनी को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया।
प्रमुख सचिव मप्र शासन वन विभाग अशोक वर्णवाल व प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रमेशचंद्र गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनमंडल कटनी को जैवविविधता स्वामित्व रखने वाले विभाग की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार, व्यक्तिगत शासकीय श्रेणी में वनक्षेत्रपाल वनमंडल कटनी को द्वितीय पुरस्कार, पहुंच एवं लाभ प्रभाजन के अधिकतम अनुबंध में श्रेष्ठ वनमंडल श्रेणी में वनमंडल कटनी को प्रथम पुरस्कार और पहुंच एवं लाभ प्रभाजन की अधिकतम राशि में श्रेष्ठ वनमंडल श्रेणी में वनमंडल कटनी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
वनसंरक्षक कटनी आरसी विश्वकर्मा, वनक्षेत्रपाल डॉ. गौरव सक्सेना व वनरक्षक सुधांशु तिवारी ने चार श्रेणियों में मिले पुरस्कार समारोह के दौरान प्राप्त किए।


.jpeg)
Please do not enter any spam link in the comment box.