बिलासपुर के व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का वाला आरोपित गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर के व्यापारी पर जानलेवा हमला करने का वाला आरोपित गिरफ्तार


बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र के व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को पुलिस ने एक माह के बाद पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में व्यापारियों ने आइजी रतनलाल डांगी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। तोरवा के होटल इंटरसिटी मेन रोड के पास रहने वाले मनोज उभरानी पिता प्रकाश उभरानी(41) बीते 11 अप्रैल की शाम छह बजे अपने दोस्त रोहित अग्रवाल के साथ पैदल टहल रहे थे। इसी दौरान दयालबंद निवासी आरोपित ऋषभ पानीकर अपने अन्य साथियों के साथ कार से आया और कार से उतरकर राड, स्टिक और लाठी से मनोज के ऊपर हमला कर दिया।

आरोपितों ने करीब 20 मिनट तक मारपीट करते रहे। इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए थे। घायल व्यापारी ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इस बीच चैंबर आफ कामर्स के पदाधिकारियों ने अलग-अलग संगठनों के साथ मिलकर शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर आइजी और एसपी से शिकायत की थी। जानलेवा हमला करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपित ऋषभ पानिकर पश्चिम बंगाल में छिपा है। एसपी के निर्देश पर टीम रवाना की गई। मंगलवार को पुलिस की टीम ने आरोपित ऋषभ पानिकर को गिरफ्तार कर शहर ले आई। आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------