![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/download_6-7.jpg)
तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि अपने शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले छात्रों के खिलाफ स्कूल से बर्खास्तगी सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह अनुशासनात्मक कार्रवाई टीसी और आचरण प्रमाण पत्र में दिखाई देगी। साथ ही कहा कि छात्रों को स्कूल परिसर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल में छात्रों के गलत व्यवहार पर विधानसभा भवन में मुद्दा उठाया गया था। इसकी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि जो छात्र अपने शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिसका टीचर पर मानसिक और शारीरिक असर होता है। ऐसा करने पर छात्रों को बर्खास्त कर दिया जाएगा और उनकी बर्खास्तगी का कारण टीसी में लिखा जाएगा। साथ ही मंत्री ने कहा कि विद्यालयों को शैक्षणिक गतिविधियों के अनुकूल बनाने पर अधिक जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों का तनाव दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
Please do not enter any spam link in the comment box.