![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/Arrested-2-3.jpg)
बिलासपुर । महिला संबंधी अपराधों में पेंड्रा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एक ही दिन में महिला संबंधी अपराध के चार अलग-अलग मामले में आरोपितों की गिरफ्तार किया गया।जिले के एसपी त्रिलोक बंसल ने थाना प्रभारियों को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है। इसके परिपालन में थाना गौरेला के अपराध क्रमांक धारा 509(ख) भादवि के आरोपित खोमन दास मानिकपुरी पिता मनोज दास मानिकपुरी निवासी रणवीरपुर थाना लोहरा जिला कबीरधाम को साइबर सेल की मदद से पकड़ा गया। मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़िता को अश्लील मैसेज व फ़ोटो भेजकर परेशान कर रहा था। टेक्निकल इंवेस्टगशन के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।थाना गौरेला के अपराध पर धारा 354, 34 भादवि के फरार आरोपित शाहिल सोनकर पिता धर्मेंद्र सोनकर समता नगर पेंड्रारोड को रेलवे स्टेशन गौरेला के पास से गिरफ्तार किया गया है इसमें से तीन आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। उक्त आरोपितों ने इवनिंग वाक करते पीड़िता को छेड़छाड़ किया था। मामले में थाना गौरेला में अपराध पर धारा 354 भादवि 7 , 8 पोक्सो एक्ट के आरोपित सुरेश राठौर पिता भूखन राठौर निवासी लालपुर जिसमे स्वयं की लड़की से छेड़छाड़ किया था, को तड़के उसके घर में दबिश देकर लालपुर से गिरफ्तार किया गया है सभी की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.