![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/3-9.jpg)
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राम कुमार वर्मा ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत की यह बात कि भाजपा-आरएसएस महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए दंगे करवा रही है, इससे पता लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। भाजपा सांसद ने कहा, 'मुख्यमंत्री जिस तरह से बोलते हैं, ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। अब यह स्पष्ट है कि जो लोग बीजेपी-आरएसएस पर आरोप लगा रहे हैं, वे राजस्थान की मौजूदा हालत के लिए खुद जिम्मेदार हैं।' वर्मा ने कहा कि राजस्थान में गहलोत के सत्ता में आने के बाद से कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। भाजपा सांसद वर्मा ने कहा, 'मुख्यमंत्री के पास ही गृह विभाग भी है, उन्हें कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से वह केंद्र पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं।' वर्मा ने कहा कि गहलोत राज्य नहीं संभाल पा रहे हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भाजपा और आरएसएस सांप्रदायिक हिंसा कर रहे हैं। गहलोत ने 'देश में बिगड़ती स्थिति' के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों की देखरेख में एक जांच समिति गठित करने की चुनौती दी थी, ताकि 'सच्चाई को सामने लाया जा सके'।
Please do not enter any spam link in the comment box.