गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, उज्जैन में ट्रेन रोककर की जांच
![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/241cf486-6fa1-434d-8a9e-12fb71c041fb.jpg)
उज्जैन । बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बुधवार रात को बम रखे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ताबड़तोड़ शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), उज्जैन पुलिस बल तथा बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम ने एक घंटे तक ट्रेन की छानबीन की। एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। हालांकि कोई भी अधिकारी इस संबंध में कुछ बोलने से बच रहा है। जीआरपी ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली थी कि बांद्रा गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बम रखा है। ट्रेन रोजाना रात 7 बजकर 55 मिनट पर आकर रात 8 बजे रवाना हो जाती। मगर बुधवार रात को ट्रेन करीब 11 बचकर 55 मिनट पर उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी। बम की सूचना पर उज्जैन पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी तथा बीडीएस का बल प्लेटफार्म पर पहुंचा और पूरी ट्रेन की दो बार जांच की गई। करीब एक घंटे बाद ट्रेन को उज्जैन स्टेशन से रवाना किया गया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर आने वाली शांति एक्सप्रेस तथा सोमनाथ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.