मामा के समय मे बेटियां अभिशाप नहीं वरदान बनीं-
Type Here to Get Search Results !

मामा के समय मे बेटियां अभिशाप नहीं वरदान बनीं-





मामा के समय मे बेटियां अभिशाप नहीं वरदान बनीं- प्रभारी मंत्री श्री पटेल

51 बेटियों के सामूहिक विवाह में पैर छुएतिलक किया और दिए शगुन का लिफाफें

खरगोन 21 मई 22/प्रदेश के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल शनिवार को 

खरगोन शहर में नगर पालिका द्वारा आयोजित मुख्यमन्त्री कन्या विवाह में शामिल हुए। 

प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने यहां सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री श्री शिवराज सिंह 

चौहान मामा के समय में प्रदेश बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि वरदान बनी है। इसके पीछे 

एक दशक से भी अधिक समय से लागू लोक कल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा 

योगदान है। मुख्यमन्त्री श्री चौहान ने बेटियों की स्थिति और समाज में बेटियों के प्रति 

सोच विकसित करने के लिए योजनाओं का सहारा लिया। आज प्रदेश में बेटियों के जीवन 

व उनके विकास के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनाजननी सुरक्षा योजनालाडली लक्ष्मी 

योजना और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाएं संचालित हो रही है। इन योजनाओं ने भी 

हमारे समाज में बेटियों के प्रति व्यवहार और सोच में परिवर्तन ला दिया है। प्रदेश में आज 

लोक कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी वर्ग अछूता नही है। यहां गरीबमहिलायुवा और 

बुजुर्गसभी के लिए उनकी प्रगति के लिए योजनाएं संचालित है। प्रदेश शासन की सोच है 

कि इन योजनाओं से आम नागरिकों गरीबो की प्रगति हो और उनकी प्रगति से प्रदेश 

विकास करें। आनंदनगर कृषि मंडी में आयोजित हुए समूहिक विवाह के दौरान पूर्व 

विधायक श्री बाबूलाल महाजनबड़वाह पूर्व विधायक श्री हितेन्द्र सिंह सोलंकीविधायक 

प्रतिनिधि श्री पूर्णा ठाकुरपूर्व सीसीबी अध्यक्ष श्री रंजीत डंडीरश्री राजेन्द्र राठौड़व नपा 

सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेलएसडीएम श्री मिलिंद ढाके व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित 

रहे।


51 जोड़ो को दिया आशीर्वाद

सामूहिक विवाह के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने सभी जोड़ो के सबसे पहले पैर 

छुएतिलक कियाशगुन के लिफाफे दिए और वर-वधु के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दि

या। साथ ही कन्यादान का संकल्प भी लिया। सामूहिक विवाह के दौरान प्रभारी मंत्री श्री प

टेल ने विवाह आयोजन समिति के सभी सदस्य जो मंचासीन रहे सभी को आने हाथों से 

माला पहनाकर स्वागत किया और कन्याओं के विवाह में योगदान देने के लिए आभार मा

ना। सामूहिक विवाह के लिए अशासकीय समिति के सदस्यों का योगदान रहा। उनमें श्री 

रणजीत सिंह डंडीरमोहनसिंह राठौड़श्री कन्हैया कोठानेश्री रवि वर्माश्रीमती गायत्री 

गोस्वामीश्रीमती ललीता अलावाल का योगदान रहा। 


 

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------