अजयगढ:-अजयगढ जनपद पंचायत के अंतगर्त ग्राम बिलाही में सियार के हमले से एक 61 वर्षीय बृद्ध घायल जो गया।जानकारी के अनुसार विशाली यादव पिता परमोले यादव उम्र 61 वर्ष ग्राम बिलाही शाम को अपने खेत से घर की ओर आ रहे थे तभी अचानक बृद्ध के ऊपर शियार ने हमला कर कर दिया।जिससे बृद्ध के पैर के दोनों ओर दांत ओर पंजे से हमला कर घायल कर दिया।बृद्ध के आवाज देने पर तुरंत ही घर के ओर आसपास के लोग एकत्रित जो गए।जिसके बाद बृद्ध को इलाज के लिए अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ बृद्ध का इलाज जारी है।
अजयगढ ,सियार के हमले से बृद्ध हुया घायल
गुरुवार, मई 26, 2022
0
Tags



Please do not enter any spam link in the comment box.