राज ठाकरे अयोध्या नहीं, यूपी की धरती को भी छू नहीं पाएंगे : सांसद
Type Here to Get Search Results !

राज ठाकरे अयोध्या नहीं, यूपी की धरती को भी छू नहीं पाएंगे : सांसद


लखनऊ। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोलकर साफ शब्दों में कहा है कि राज ठाकरे अयोध्या नहीं, उत्तर प्रदेश की धरती को भी छू नहीं पाएंगे। दरअसल, भाजपा सांसद ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के खिलाफ पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा सांसद ने ऐलान किया है कि राज ठाकरे अयोध्या नहीं, उत्तर प्रदेश की धरती को नहीं छू पाएंगे। इसके लिए उन्होंने बाकायदा पूरा रोडमैप तैयार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा हिंदू धर्म कहता है कि अगर हमने पिछले जन्म में कोई पाप किया है,तब उस पाप को काटे बिना कुछ नहीं हो सकता है। लेकिन राज ठाकरे ने इसी जन्म में पाप किया है।
दरअसल, भाजपा सांसद की मांग है कि राज ठाकरे अपनी टिप्पणियों को लेकर उत्तर भारतीयों से पहले माफी मांगें। इसी बीच उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में प्रेसवार्ता करूंगा, जहां पर पीड़ितों को लेकर आऊंगा। यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि मेरा अपना कार्यक्रम है। यह उत्तर भारतीयों का कार्यक्रम है। राज ठाकरे ने हमारे लोगों को मारा है।
इस बीच भाजपा सांसद ने ट्वीट किया कि 5 लाख उत्तर भारतीय 5 जून को अयोध्या पहुंचकर पवित्र सरयू नदी के तट पर अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ने का संकल्प लेने वाले हैं। रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी सहित अयोध्या के सभी मंदिरों में दर्शन करके पूज्य संतों से आशिर्वाद लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के लिए अयोध्या और फैज़ाबाद के सभी होटल और धर्मशाला के मालिकों ने उत्तर भारतीयों के लिए अपने किराए और भोजन के टैरिफ में 50 फीसदी की छूट देने का ऐलान किया है। 





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------