कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया से मीडियाकर्मी अवगत हुए
Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया से मीडियाकर्मी अवगत हुए


कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया से मीडियाकर्मी अवगत हुए

 विदिशा- प्रभारी कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने राज्य निर्वाचन आयेग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम जारी होने के उपरांत शनिवार को प्रिन्टइलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों को आमंत्रित कर निर्वाचन प्रक्रिया के लिए तिथिवार सम्पादित होने वाले कार्यो की जानकारी दी।

               प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए बताया कि  विदिशा जिले के विकासखण्डो हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार तीनो चरणों में मतदान प्रक्रिया संपादित होगी। प्रथम चरण के तहत विदिशा जिले के बासौदा एवं विदिशा विकासखण्ड मेंद्वितीय चरण अंतर्गत सिरोंजनटेरन तथा तृतीय चरण अंतर्गत कुरवाईग्यारसपुरलटेरी विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया संपादित होगी।

               प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्ति हेतु जनपदों की पंचायतों को क्लस्टर में विभक्त किया गया है। तीनों चरणो के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य 30 मई की प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख छह जून की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सात जून की प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापसी लेने की अंतिम तारीख दस जून की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है इसी दिन अर्थात दस जून शुक्रवार को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीका का निर्वाचन कार्य किया जाएगा।

               विदिशा जिले में तीनो चरणो के तहत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतदान का समय प्रातः सात बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का नियत किया गया है। प्रथम चरण का मतदान शनिवार 25 जून को विकासखण्ड बासौदा एवं विदिशा में सम्पन्न होगा जबकि द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को विकासखण्ड सिरोंज एवं नटेरन में तथा तृतीय चरण का मतदान शुक्रवार आठ जुलाई को जिले के तीन विकासखण्ड क्रमशः कुरवाईलटेरी एवं ग्यारसपुर मेंं सम्पन्न होगा।

               प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन मतपत्रों के माध्यम से मतदाता मतदान कर सकेंगे अर्थात एक मतदाता उसी मतदान केन्द्र पर उसी मतपेटी में स्वेच्छा से पंचसरपंचजनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए पृथक-पृथक मत पत्र मतदान कर मतपेटी में डालेंगे। मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना कार्य संपादित किया जाएगा।

               प्रभारी कलेक्टर श्री सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के संबंध में भी जानकारी दी। इसके अलावा मीडियाकर्मियों की निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी उनके द्वारा किया गया है।

               पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। उन्होंने संवेदनशीलअति संवेदनशील मतदान केन्द्रोंं की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले बल के संबंध में भी जानकारी दी हैं उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है किसी भी मतदाता को कोई भी भयभीत नही कर सकता है यदि कही ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सघन जांच पडताल के संबंध में भी जानकारी दी।

               पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बताया कि शस्त्र लायसेंस निलंबित किए गए है अतः शस्त्रधारकों को नजदीक के थाने में शस्त्र जमा कराने के निर्देश प्रसारित किए गए है। शस्त्रों को सुरक्षित रखने हेतु थानो के लिए रेक उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4602 शस्त्र जमा किए जाएंगे।

               डिप्टी कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  श्रीमती अमृता गर्ग ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु मतदान केन्द्रोंमतदाताओं की संख्यासंवेदनशीलअतिसंवेदनशील के अलावा सामान्य मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

               डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी ने आदर्श आचरण संहिता के विभिन्न उपबंधो पर गहन प्रकाश डालते हुए निहित बिन्दुओं से अवगत कराया है वहीं आदर्श आचरण संहिता के संबंध में मीडियाकर्मियों की जिज्ञासाओं का समाधान उनके द्वारा किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई पत्रकार वार्ता में सम्माननीय मीडियाबंधु मौजूद थे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------