
इन्दौर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के चिकित्सा सेवा प्रभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर इन्दौर के शासकीय सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल और एम.आर.टी.वी. हास्पीटल में लगभग 200 नर्सों का तिलक, फूल, माला और ईश्वरीय साहित्य देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर इन्दौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि किसी भी चिकित्सा प्रणाली में नर्स की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है नर्स का कार्य निःस्वार्थ सेवा का कार्य है । वे जितना दया और करुणा के भाव से भरकर मरीज की सेवा करते हैं उतना दिल की दुआयें मिलती है यह दुआयें ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। आप तन की सेवा करते है हम बहनें आपके मन को तनावमुक्त, सशक्त बनाने की की सेवा में सदा हाजिर रहेंगे। आपने डाक्टर नर्सों के द्वारा कोरोना काल में की गई सेवाओं की प्रषंसा करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर एम.आर.टी.वी. हास्पीटल के चेस्ट फिजिशियन डॉ. सलिल भार्गव ने कहा कि नर्सेस किसी भी हास्पीटल में रीढ़ की हड्डी की तरह है नर्स के बिना डॉक्टर भी मरीजों का इलाज नहीं कर सकते हैं। मेडिकल विंग की जोनल क्वार्डिनेटर ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने नर्स दिवस की शुभकामना देते हुए माउण्ट आबू में होने वाले सम्मेलन का निमंत्रण दिया।
कार्यक्रम में सुपर स्पेशलिटी हास्पीटल के अधीक्षक डॉ. ए.डी. भटनागर, डॉ. विजय, डॉ. डी.के. शर्मा, सीनियर नर्सेस जयश्री मेड़म, एलिजाबेथ प्रधान, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनिता, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर नर्सेस तथा नर्सिंग छात्र मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.