![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/Ghum_Hai_Kisikey_Pyaar_Meiin.jpg)
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग बढ़ाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। इस बीच मेकर्स की ओर से गुम है किसी के प्यार में का एक और धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया गया। सामने आए इस प्रोमो से साफ है कि नील भट्ट और आयशा सिंह के शो में जल्द ही चौंकाने वाला ट्विस्ट आने वाला है। प्रोमो में दिखाया गया है कि गुम है किसी के प्यार में सम्राट की मौत होने वाली है। सम्राट की मौत से पूरा चौहान परिवार टूटकर बिखर जाएगा। प्रोमो में सई पत्रलेखा को ढूंढती हुई उसके कमरे में पहुंची है।सई पत्रलेखा को सजी-धजी हुई देखकर हक्की-बक्की रह जाती है। इसके बाद वह सई से जो कुछ कहती है, उसे सुनकर तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक जाती है। साल 2022 के 20वें हफ्ते में गुम है किसी के प्यार में को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। जिस अंदाज में मेकर्स ने गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो रिलीज किया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो की टीआरपी आने वाले दिनों में आसमान छूने वाली है।
Please do not enter any spam link in the comment box.