सलमान खान की फिल्म से आयुष शर्मा हुए बाहर
सलमान खान स्टारर कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इस फिल्म में सलमान के जीजा आयुष और जहीर इकबाल भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब उनके जीजा यानी आयुष शर्मा इस फिल्म से अब बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही अब एक और खबर सामने आ रही है कि फिल्म से जहीर इकबाल का भी रिप्लेसमेंट देखा जा रहा है। आयुष शर्मा और सलमान खान एक साथ पहली बार फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे। कभी ईद कभी दिवाली से वह दूसरी बार स्क्रीन शेयर करने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। सलमान के बहनोई आयुष फिल्म की टीम से कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते इस प्रोजेक्ट से बाहर हुए हैं। आयुष ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।
'कभी ईद कभी दिवाली' में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और तेलुगु एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती नजर आएंगे। फिल्म का सेट मुंबई के विले पार्ले में बनाया गया है और इसका मुहुर्त शॉट यहीं लिया गया था। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.