सांसद प्रज्ञा सिंह को वॉट्सअप मैसेज, उप राष्ट्रपति-लोकसभा अध्यक्ष की प्रोफाइल बनाकर पुलिस में पहुंची शिकायत
Type Here to Get Search Results !

सांसद प्रज्ञा सिंह को वॉट्सअप मैसेज, उप राष्ट्रपति-लोकसभा अध्यक्ष की प्रोफाइल बनाकर पुलिस में पहुंची शिकायत


भोपाल     BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फेक नंबर से मैसेज किया गया है। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के फोटो का इस्तेमाल किया गया। तीन महीने में सांसद को इस तरह से फंसाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले उन्हें अश्लील वीडियो कॉल आए थे। प्रज्ञा ने इसकी शिकायत भोपाल क्राइम ब्रांच से की है। प्रज्ञा ने कहा कि अज्ञात मोबाइल से वॉट्सऐप पर मैसेज आए हैं। गत 2 मई को 9480918183 मोबाइल नंबर से मैसेज मिला- " Hello Pragya How Are You", "Where Are You At The You At The Moment?"। उक्त नंबर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम व प्रोफाइल में उनका फोटो लगा था। कुछ समय बाद उक्त प्रोफाइल फोटो में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की फोटो लगा दी गई। चूंकि पहले में भी मेरे साथ सायबर संबंधी घटना हो चुकी है।

इस खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं।

मैंने मैसेज का जवाब नहीं दिया। 4 मई को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा ट्वीट किया गया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा उनके नाम से वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट बना लिया है। इसमें मोबाइल नंबर 7862092008, 9480918183, 9439073870 का उपयोग किया गया है। इन नंबरों से सतर्क रहने की अपील की गई है। इनमें से मेरे पास 9480918183 से मैसेज आया।

पहले भी अश्लील वीडियो कॉल आया था

करीब 3 महीने पहले प्रज्ञा को लड़की का वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया था। कुछ देर बाद लड़की ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। उन्होंने तत्काल फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। यह वीडियो कॉल मोबाइल नंबर 6371608664 से आया था। कुछ समय बाद एक अन्य नंबर 8280774239 से उनके पास उसी लड़की का रिकॉर्डेड वीडियो आया। आरोपी ने फोन कर मांग नहीं मानने पर उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए सांसद प्रज्ञा ने तत्काल टीटी नगर पुलिस को सूचित कर दिया था।

राजस्थान से पकड़े गए थे आरोपी

सांसद ने सेक्सटॉर्शन की साजिश रचने की FIR भोपाल के TT नगर थाने में 7 फरवरी को दर्ज कराई थी। भोपाल पुलिस ने भरतपुर के रहने वाले सगे भाइयों रवीन खान (23) और वारिस खान (21) को गिरफ्तार किया था। दोनों खेती करते हैं। दोनों भाई 8वीं और 10वीं तक पढ़े हैं। इसके बावजूद बेहद शातिर तरीके से साइबर क्राइम को अंजाम देते थे।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------