प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने किया कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण कृषि उपज मंडी में पेयजल, सफाई, सुरक्षा और बिजली की व्यवस्था के दिए निर्देश
Type Here to Get Search Results !

प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने किया कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण कृषि उपज मंडी में पेयजल, सफाई, सुरक्षा और बिजली की व्यवस्था के दिए निर्देश


कटनी (19 मई)- प्रदेश के वित्तवाणिज्यकरयोजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी पहरूआ का पैदल घूमकर औचक निरीक्षण किया। श्री देवड़ा ने मंडी में सुरक्षा गार्ड सफाई और विद्युत व्यवस्था सहित किसान हित में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

             निरीक्षण के दौरान विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडेयपूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तवजिला भाजपा अध्यक्ष रामरतन पायलपुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैनएडीएम रोमानुस टोप्पोएसडीएम एवं कृषि उपज मंडी की प्रशासक प्रिया चंद्रावत और अनाज बेचने मंडी पहुंचे किसान भी मौजूद थे।

            प्रभारी मंत्री ने पूरी कृषि उपज मंडी के चारों ओर पैदल घूमकर शौचालयजलपान गृह कैंटीन सहित समूचे मंडी परिसर का निरीक्षण किया। श्री देवड़ा ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और उसके मंडी पहुंचने पर उसे सभी जन सुविधाएं दिलाना हर हाल में सुनिश्चित हो। उन्होंने मंडी की मौजूद व्यवस्थाओं के प्रति गहन नाराजगी जताया।

            श्री देवड़ा ने तत्काल शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत देते हुए मंडी निरीक्षक को निर्देशित किया जिस व्यक्ति पास यहां की सफाई व्यवस्था का ठेका हैअगर वह काम नहीं कर रहा है तो उसका अनुबंध खत्म कर दें। उन्होंने किसानों के विश्राम गृह में भी सभी जरूरी व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। मंडी में अनाज की सुरक्षा और पशुओंसुअरों की रोकथाम के लिए सुरक्षा गार्ड की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने नलों में टोंटी लगवाने और पानी की समस्या दूर करने बोरिंग करवानेखंभों में लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए।

            प्रभारी मंत्री ने एसडीएम प्रिया चंद्रावत को निर्देशित किया कि जब तक सुरक्षा एवं सफाई के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो तक तक के लिए मंडी की सुरक्षा व साफ सफाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाय।








*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------