
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को दिल्ली फिल्म नीति लॉन्च करेंगे। कैबिनेट से इसको पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। खास बात है कि शूटिंग के लिए सरकार की ओर से अलग-अलग सब्सिडी व आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। शूटिंग के लिए जारी पास एक क्यूआर कोड आधारित बोर्डिंग पास जैसा होगा।फिल्मों की मंजूरी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। वेबसाइट के जरिए आवेदन करना होगा। उसी पर शुल्क जमा करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए दिल्ली पर्यटन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।इसके अलावा फिल्म पॉलिसी के तहत दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल व दिल्ली फिल्म एक्सीलेंस अवॉर्ड का आयोजन भी किया जाएगा। यह इस पॉलिसी का खास हिस्सा होगा। इसमें सिर्फ कलाकारों को नहीं, बल्कि फिल्म बनाने में सभी छोटी बड़ी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को भी पुरस्कृत किया जाएगा

Please do not enter any spam link in the comment box.