शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ
शासकीय श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेड़ाघाट रोड बायपास चौराहा जबलपुर में नवीन शिक्षण सत्र में मूक बधिर बालक-बालिकाओं का नि:शुल्क प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश आवेदन कार्यालय से सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं। विद्यालय में प्री-प्राइमरी से कक्षा-12वीं तक संचालित है। विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति तथा समस्त छात्रावासीय सुविधायें मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण विभाग द्वारा प्रदाय की जाती है। सम्पूर्ण जबलपुर संभाग के प्रवेश के इच्छुक श्रवण बाधित बालक-बालिकायें अथवा उनके अभिभावक कार्यालयीन समय में आकर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.