
भोपाल । बीते दिनों व्यावसायिक के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी बढ गए। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में पचास रुपए की बढोत्तरी की गई। 01 मई को व्यावसायिक इस्तेमाल के गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये का इजाफा करने के बाद अब शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए हैं। इससे भोपाल में 14.2 किलो गैस सिलेंडर के दाम उछलकर 1005.50 रुपये तक पहुंच गए। इससे पहले यह 955.50 रुपये का मिल रहा था। मई माह के पहले हफ्ते में ही उपभोक्ताओं को एलपीजी में मूल्यवृद्धि का दोहरा झटका लगा है। इससे लोगों की रसोई का बजट बिगड़ना तय है। हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। छह अप्रैल के बाद से पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर हैं। भोपाल में फिलहाल पेट्रोल 118.14 और डीजल 101.04 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है। लेकिन एलपीजी में मूल्यवृद्धि की दोहरी मार ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है। व्यवसायिक सिलेंडर महंगा होने से होटल, रेस्टोरेंट व हाकर्स कार्नर पर मिलने वाले खाद्य पदार्थ महंगे होंगे। एक तरफ मार्च व अप्रैल में बढ़े पेट्रोल व डीजल की दामों से महंगाई की मार चारों तरफ से पढ़ रही है। लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है। वहीं रसोई गैस की ताजा मूल्यवृद्धि ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। प्रगतिनगर निवासी बिंदा झाडे का कहना है कि रसोई गैस के साथ ही खाने के तेल और अन्य चीजों के दाम भी बढ़ गए हैं, जबकि आमदनी वही है। ऐसे में घर खर्च को मैनेज करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है।अशोका गार्डन की गृहिणी सीमा अवस्थी का कहना है कि जब भी नया सिलेंडर घर आता है, तो एक हजार रुपये तैयार रखने पड़ते हैं। अब तो और ज्यादा रखने पड़ेंगे। खातों में सबसिडी की राशि भी नहीं पहुंच रही है। समझ में नहीं आता कि रसोई का बजट कैसे संभाले।

Please do not enter any spam link in the comment box.