जिले की ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से जोड़ने तैयार करें कार्ययोजना
कलेक्टर श्री मिश्रा ने टेलीकॉम डिस्ट्रिक मैनेजर को दिए निर्देश
कटनी - भारतनेट परियोजना अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड से जोड़ने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक ग्राम पंचातयों को विभिन्न माध्यमों से ब्राडबैंड सुविधा प्राप्त हो सके। परियोजना के संचालन, रखरखाव एवं उपयोगिता बढ़ाने के लिए बीएसएनएल द्वारा विभिन्न एजेंसियों का चयन कर ब्राडबैंड कनेक्शन जिले की सभी ग्राम पंचायत, विद्यालय, महाविद्यालय, स्वास्थ्य सेवाओं और आंगनबाड़ी को जोड़ा जाना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फाइबर से ब्राडबैंड भी घर-घर तक दिया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने टेलीकॉम डिस्ट्रिक मैनेजर दूरसंचार को भारतनेट उपयोगिता बढ़ाए जाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर संबंधित विभागों से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अग्रिम कार्रवाई सुनिचित करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.