सीआरीपीएफ के जवानों ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस
श्री कमलेश कुमार कमाण्डेन्ट-123 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के नेतृत्व में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 123 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा द्वारा आज दिनांक 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य स्मृति में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री कमलेश कुमार कमाण्डेन्ट-123 बटालियन द्वारा बटालियन मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जवानों को संबोधित करते हुए आतंकवाद, अलगाववाद तथा नक्सलवाद से लड़ने हेतु शपथ दिलाई तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी द्वारा राष्ट्र के विकास, आपसी भाई-चारे व सद्भावना के प्रचार-प्रसार हेतु किए गए योगदान को याद करते हुए विस्तृत व्याख्यान दिया। इसी अवसर पर श्री कमलेश कुमार कमाण्डेन्ट-123 बटालियन द्वारा श्री सुनील कुमार खत्री उप कमाण्डेंट को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक (सराहनीय सेवा) प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री वी.के. शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी तथा श्री सुनील कुमार खत्री उप कमाण्डेंट उपस्थित रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.