आज मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराजसिंह चौहान जी से भोजपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा जी ने भेंट कर सुल्तानपुर नगर परिषद में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्मविभूषण स्व.श्री सुन्दरलाल जी पटवा के पुण्य स्मरण में भावनात्मक रूप में जनता की मंशा के अनुरूप आदरणीय बडे साहब की प्रतिमा एवं तहसील का भवन बनकर तैयार हैं एवं भोजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकलोदकलां में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्स हॉस्पिटल की तकनीकी स्वीकृति प्रदान हो चुकी है, इसलिए एम्स हॉस्पिटल का शीघ्र भूमि भूजन व विधानसभा के अनेको कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन हेतु समय प्रदान करने बाबत भेंट की तथा विकासखंड औबेदुल्लागंज एवं नगर पालिका मंडीदीप में निम्न एक्सप्रेस ट्रेनें जिनका नाम अमरकंटक, पठान कोठ, दादर, छत्तीसगढ़, नर्मदा, ओवरनाइट एक्सप्रेस, पंचवेली, नागपुर झांसी पैसेंजर, यह सभी रेल गाडियां का ठहराव यहा पर था, किंतु विगत 02 वर्षों से कोरोना काल के दौरान इन रेल गाडियों का ठहराव यहा से रद्द होने कि वजह से प्रतिदिन लगभग 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों एवं लगभग 1 हजार लोगों से अधिक मजूदर को प्रतिदिन इन ट्रेनों के लाभ से वांछित होना पढ़ रहा हैं ,जन-भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त सभी रेल गाडियों का ठहराव (स्टोपेज) विकास खंड औबेदुल्लागंज एवं नगर पालिका मंडीदीप में कराने का अनुरोध माननीय मुख्यमंत्री जी से किया माननीय मुख्यमंत्री जी ने रेलमंत्री जी से बात कर सभी रेलगाड़ियों का दुवारा ठहराव यथावत् रखने का आश्वासन दिया..!!
आज मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराजसिंह चौहान जी से भोजपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा
शुक्रवार, मई 20, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.