मध्यांचल किसान उद्योग लिमिटेड की सफलता के सूत्र एमडी पाराशर की मेहनत रंग लाई .
Type Here to Get Search Results !

मध्यांचल किसान उद्योग लिमिटेड की सफलता के सूत्र एमडी पाराशर की मेहनत रंग लाई .


निम्नानुसार कल श्री धर्माधिकारी साहब की अध्यक्षता मे पूर्व केन कमिश्नर डाक्टर साधूराम शर्मा जी पूर्व संचालक कृषि डाक्टर कौशल वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाक्टर श्रीवास्तव सिचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ श्री चौबे साहब योजना आयोग के सलाहकार श्री बोरास्कर सीआईआई के राज्य प्रमुख श्री उप्रेती कृषक जगत के मुख्य सम्पादक श्री गंगराडे जी पूर्व उप सचिव श्री खरे श्री कुकरेती जी उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री कटारे कृषक मंथन के मुख्य संपादक श्री त्रिपाठी जी की उपस्थिति सक्रिय भागीदारी से उपरोक्त परिचर्चा लगभग चार घण्टे तक चली ।बैठक मे कैलारस व गुना कारखानो मे उत्पादन प्रारंभ होने के साथ साथ प्रदेश मे महाराष्ट्र से भी अधिक गन्ना व शक्कर के उत्पादन की सम्भावनाओ पर व्यापक परीक्षण सत्यापन प्रश्नोत्तर संवाद हुआ।अंत मे सभी ने मेरे द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव जिसमे दोनो कारखानो को चलाने की सम्भावना औचित्य के साथ प्रदेश के शीर्ष गन्ना उत्पादक राज्य होने के आधार व योजना है को सभी ने  सर्व सम्मति से तथ्यपरक व्यवहारिक व प्रदेश के किसानो की समृद्धि रोजगार सृजन तथा राजस्व के लिए हितकर माना ।इस हेतु आवश्यक कार्यवाहियो की रूपरेखा बनाकर कृषि मंत्री महोदय,सहकारिता मंत्री महोदय, सिचाई मंत्री महोदय व माननीय मुख्य मंत्री महोदय से मिलकर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। तथा उनके द्वारा इन विषयो  मे प्रदत्त सहयोग समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया ।सभी ने मध्यान्चल किसान उद्योग लिमिटेड के प्रमोटर कृषको व्यवशायियो व अन्य भागीदारो की सराहना कर सफलता के लिए शुभ कामना व्यक्त की।



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------