![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/download_21-1.jpg)
दिल्ली के 106 साल पुराने लेडी हार्डिंग अस्पताल में मरीजों को नई सुविधा मिलने जा रही है। लंबे समय से तैयार किए जा रहे नए ओपीडी व आईपीडी ब्लॉक सोमवार को जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे। इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. रामचंद्र के मुताबिक, अस्पताल ने कई वर्षों से लंबित ओपीडी व आईपीडी ब्लॉक को बनाकर तैयार कर लिया है। इसके उद्घाटन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को निमंत्रण भेजा गया था। अब अंतिम रूप से मंत्रालय से उद्घाटन के लिए पत्र प्राप्त हो गया है।
नए ब्लॉक को जनता को समर्पित करने के लिए सोमवार का दिन तय किया गया है। नई सुविधा से निश्चित ही मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। बता दें कि इससे पहले नया ब्लॉक को जनता के लिए समर्पित करने के लिए 18 अप्रैल का दिन तय किया गया था, लेकिन मंत्रालय से अंतिम मंजूरी न मिलने के कारण तारीख को बढ़ा दिया गया था। नई इमारतों को बनाने का प्रस्ताव केंद्र द्वारा 2003 में लाया गया था, लेकिन इस प्रस्ताव को वर्ष 2009 में जाकर मंजूरी मिली थी। दो साल के इंतजार के बाद 2011 में इमारत का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन कुछ कारणों से तीन साल तक निर्माण कार्य बंद रहा। हालांकि, दिसंबर 2018 में फिर से काम शुरू हुआ था, लेकिन फिर से काम रुक गया था। वहीं, 2020 के बाद से कोरोना महामारी की वजह से भी काम पर प्रभाव पड़ा था।
आईपीडी ब्लॉक के उद्घाटन के बाद से मरीजों को चार मंजिला इमारत में 240 बेड की सुविधा मिलेगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए इन बेड पर ऑक्सीजन सपोर्ट भी है। ऐसे में मुश्किल समय में मरीजों को अन्य वार्डों में स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं होगी। इमारत में 24 ऑपरेशन थियेटर की भी सुविधा है व आईसीयू में 44 बेड का इंतजाम है। बेहतर सुविधा के लिए नई सीटी स्कैन मशीन भी लगाई गई है। वहीं, ओपीडी ब्लॉक में मेडिसिन व कार्डियोलॉजी समेत प्रसूती एवं स्त्री रोग विज्ञान विभाग बनाए गए हैं। पुराने ओपीडी में प्रतिदिन तीन हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, नए ओपीडी के बाद अतिरिक्त दो हजार मरीजों को सुविधा मिल सकेगी। मरीजों के लिए ट्रॉमा सेंटर के निर्माण का काम चल रहा है। संभावना है कि आने वाले चार महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा हो सकेगा, जिसके बाद आपातकालीन विभाग में भी मरीजों की सेवा का दायरा बढ़ जाएगा। यह सेंटर बनने के बाद लुटियन दिल्ली में ट्रामा का यह दूसरा अस्पताल होगा, जहां इस तरह की सुविधा मिल सकेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.