बिलासपुर । प्रार्थी (पीडि़ता पत्नी) थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका पति विष्णु ध्रुव लगातार पारिवारिक विवाद को लेकर गाली गलौज करता रहता है कि दिनांक 29 /4 /2022 को प्रार्थीया अपने ऑटो से घर चिल्हाटी जा रही थी कि छठ घाट के पास इसका पति उसे रोककर लड़ाई झगड़ा कर जबरदस्ती जान से मारने की नियत से जेब में रखे कास्टिक सोडा को पिला दिया जिसे इलाज हेतु सिम्स में भर्ती किए थे कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी विष्णु ध्रुव पिता भगत ध्रुव कुमार 36 साल निवासी पावर हाउस रोड तोरवा को घेराबंदी कर तत्काल हिरासत में लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
जान से मारने की नियत से पत्नी को पिलाई कास्टिक सोडा, आरोपी पति गिरफ्तार
सोमवार, मई 09, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.