![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/download_14-2.jpg)
भीलवाड़ा में अवैध शराब बेचने के शक में दो ठेकेदारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे चल गए। दोनों पक्षों ने मंगलवार को एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव में सोमवार देर रात अवैध शराब बेचने के शक में वर्तमान ठेकेदार और पूर्व ठेकेदार के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें 14 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की समझाइश कर मामला शांत करवाया।
Please do not enter any spam link in the comment box.