
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने नक्सलियों से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। इसी रणनीति के तहत बस्तर फाइटर फोर्स बनाया गया है। अब इस फोर्स के लिए भर्तियां की जा रही हैं। नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए बस्तर के युवाओं की इस विशेष टीम की भर्ती प्रक्रिया में युवाओं की काफी भीड़ भी देखने को मिली है। बस्तर संभाग की कई लड़कियां भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।
भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। यह युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है कि वो अपने राष्ट्र की सेवा कर सकें।' जगदलपुर में बस्तर फाइटर फोर्स में भर्ती होने के लिए बड़ी संख्या में युवा सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम नक्सलियों से सख्ती के साथ निपटना चाहते हैं। गांवों में कई लोग बेरोजगार हैं, इसमें चयनित होने के बाद उनकी जिंदगी में भी बदलाव आएगा।' भर्ती प्रक्रिया में प्रमाण पत्रों की जांच, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक प्रवीणता संबंधी कार्य किया जायेगा। परीक्षा के द्वितीय चरण में . लिखित परीक्षा 5 जून को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगी। वहीं लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 जून तक किया जायेगा। साक्षात्कार 24 जून से 30 जून तक होगा। अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 15 जुलाई को किया जायेगा।

Please do not enter any spam link in the comment box.