![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/RAID-1-1.jpg)
ज्य सतर्कता प्रकोष्ठ के आरोप पत्र के मुताबिक आरोपी लंबे समय से अवैध खनन करने में शामिल था, जिससे सरकार को 130 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। इस मामले में आगे की जांच जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने ओडिशा की चांपुआ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक के क्योंझर जिले और भुवनेश्वर में कई ठिकानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम , 2002 के तहत छापेमारी की। जांच एजेंसी के मुताबिक, अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई के तहत 70 लाख रुपये नकद और 133.17 करोड़ रुपये की फिक्स डिपॉजिट जब्त की गई।पटनायक और अन्य के खिलाफ राज्य सतर्कता प्रकोष्ठ की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू की थी। राज्य सतर्कता प्रकोष्ठ के आरोप पत्र के मुताबिक आरोपी लंबे समय से अवैध खनन करने में शामिल था, जिससे सरकार को 130 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.