भ्रमण, संवाद और एक्सरसाइज समय रहते करें-कलेक्टर श्री कुमार फास्ट कम्युनिकेशन रखें, फ्रक्वेन्सी में आएं-एसपी श्री यादव कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक कर बताई प्राथमिकताएं
Type Here to Get Search Results !

भ्रमण, संवाद और एक्सरसाइज समय रहते करें-कलेक्टर श्री कुमार फास्ट कम्युनिकेशन रखें, फ्रक्वेन्सी में आएं-एसपी श्री यादव कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से बैठक कर बताई प्राथमिकताएं



खरगोन 22 मई 2022। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीरसिंह यादव ने संयुक्त रूप से राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में साफ तौर पर बताया गया कि राजस्व और पुलिस विभाग की क्या-क्या प्राथमिकताएं होनी चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द उन प्राथमिकताओं पर अमल करें। कलेक्टर श्री कुमार ने दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि सही काम को पूरे विश्वास के साथ करे ऐसे कामों से आम नागरिकों को सुविधा हो। इसके लिए दोनांे विभागों के अधिकारी फ्री हेंड है। उद्देश्य साफ होना चाहिए। विश्वास के साथ आगे बड़े अच्छे काम के लिए हम साथ रहेंगे। साथ ही अवैध गतिविधियों पर लगाम लगनी चाहिए चाहे वो जुआ होसट्टा हो या नशा हो इन पर कसावट होनी चाहिए। पुलिस और राजस्व का अमला शांति और गुड गवर्नेंस की ओर आगे बढे। बैठक के दौरान राजस्व और पुलिस अधिकारियों से फील्ड के बारे में ओपन फोरम रखा। जिसमें अधिकारियों में वर्तमान समय में संबंधित क्षेत्र में चल रही गतिविधियों के बारे में भी जाना। साथ ही उन मामलों को कैसे डील किया जाएगा। उसके लिए आवश्यक टिप्स भी बताएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्रीआरआई रेखा रावत सहित सभी एसडीएमएसडीओपी सहित थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक व अन्य अमला उपस्थित रहा।

समन्वय उच्चस्तर का होना चाहिए

बैठक के प्रारम्भ में एसपी श्री यादव ने पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों का राजस्व के अधिकारियों के साथ समन्वय उच्चस्तर का होना चाहिए रात 2 बजे बजे भी जाना पड़े तो साथ जाए। एक दूसरे के साथ फैमिलियर हो जाये। साथ ही फील्ड में पहचान और सबसे महत्वपूर्ण पकड़ होनी चाहिए। जरूरत है हर स्तर पर विश्वास का संबंध हो और समन्वय हो। एसपी श्री यादव ने चुनावों की तैयारियों को लेकर कहा कि अब हमें दिन नही घंटे में समय मिलेगा। इसी में सब कुछ करना है इसलिए चौकन्ने हों जाए।

मतदान केंद्रों की प्रोफाइल हमेशा पुलिस की फाइल में होना चाहिए

एसपी श्री यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आपके लिए हम फ्रंट पर रहेंगे। अच्छे कार्याें में आगे बढे। चुनावों को लेकर कहा कि हर थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी की फाइल में मतदान केंद्र की प्रोफाइल होना चाहिए। संबंधित क्षेत्र में अवैध शराबहथियार अपराध करने वाले अच्छे और बुरे लोगों की जानकारी भी फाइल में होनी ही चाहिए। फील्ड में विवाद हुए है तो बाउंड ओवर के प्रस्ताव बनाये। सभी टीआई कलम चलाये और शराब की धर पकड़जिला बदर के प्रकरण देखंे और उनकी जानकारी दे। शस्त्र जमा करवाने में देरी न करे। साथ ही पुराने विवादों की मतदान और मतगणना केंद्र पर जाकर स्टडी कर ले। कहा कौन किस प्रवर्त्ति का है और उस स्थल की प्रकृति क्या है अब मौके पर ही बाउंड ओवर के लिए भी आगे बढ़े।

इन चुनावों को 2022 के नजरिये से देखें

कलेक्टर श्री कुमार ने दोनों विभागों के अधिकारियों से कहा कि आज कल दुनिया और लोग 10-15 वर्षाे में नहीं महज 5 वर्षाे के ही बदल रहे है। इसलिए वर्ष 2015 के इलेक्शन के नजरिये से नहीं बल्कि 2022 के नजरिये से देखें। बहुत कुछ टेक्टिक बदली हुई नजर आएगी। सभी एसडीएम पंचायतों की जानकारी पटवारियों से ले उसमंे उस पंचायत का खांका होना चाहिए। बाउंड ओवर की कार्यवाही में पीछे नहीं हटे तत्काल बन्द पत्र भरवाए और तामील करवाये।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------