लंबित आवेदनों की समीक्षा
Type Here to Get Search Results !

लंबित आवेदनों की समीक्षा




          लंबित आवेदनों की समीक्षा

 

              कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मंगलवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि अपै्रल माह की सभी शिकायतों का समाधान गुरूवार 19 मई तक करना सुनिश्चित करें ताकि 20 मई को जारी होने वाली प्रदेश स्तरीय रैकिंग में विदिशा जिला पिछड़ ना पाए।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने आगामी दो दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर गहन प्रकाश डालते हुए बताया कि बुधवार 18 मई को मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनास्वामित्व योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा जबकि ग्राम स्तरीय उपरोक्त कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप मूंग वितरण कार्य की शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तरीय आयोजन के लिए कौन-कौन अतिथि होंगे कि सूची जनपद स्तरों पर जारी की जा चुकी है। उन्होंने जिलामंडीग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले उपरोक्त कार्यक्रमों में किन-किन बिन्दुओं को शामिल किया गया है पर गहन प्रकाश डाला है।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत जिले के 208 ग्रामो का प्लान पूर्ण किया जा चुका है संबंधित हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरण करने हेतु तहसीलदारों को आईडी पासवर्ड प्रदाय किए गए है।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में ग्रामीण परिवहन सेवा के तहत विदिशा जिले को पायलेट प्रोजेक्ट में चिन्हित किया गया है। एक मई से शुरू हुई इस सेवा के तहत अब तक कितने रूटों पर वाहन सुविधाएं मुहैया हो रही है के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की है। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि 36 ग्रामीण रूट मार्गो पर ग्रामीण सेवा के तहत वाहनों का संचालन किया जा रहा है।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने जलाभियान के तहत निर्मित होने वाले जल संचय संरचनाओं के कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि जिले में जो नए तालाबों का निर्माण किया जा रहा है उसकी जानकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अंकित की जाए। तालाब निर्माण कार्यो हेतु जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए जिले में दस जून से पहले तालाबो का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। प्रत्येक तालाब की पार पर पौधरोपण कराया जाना सुनिश्चित हो। बैठक में मौजूद जनपदों के सीईओ द्वारा जनपदवार अब तक तालाबो के खनन की जानकारियां प्रस्तुत की गई।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने जिला मुख्यालय पर 18 एवं 19 मई को आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य मेला के परिपेक्ष्य में अब तक किए गए प्रबंधों की अद्यतन स्थिति के संबंध में संवाद कर जानकारी प्राप्त की।

               कलेक्टर श्री भार्गव ने खरीफ फसल के दौरान आवश्यक बीजो एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों पर विभागवार निराकरण के संबंध में की गई पहल की जानकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई है।

               नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागर कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएमविभिन्न विभागों के जिलाधिकारीडिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैनश्री हर्षल चौधरी के अलावा समस्त जनपदों के सीईओ मौजूद रहें।  




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------