क्रियाशील व्यक्ति से बढ़ते हैं संस्था के नवाचार शासकीय संगीत महाविद्यालय में नव मनोनीत जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी का दायित्व बोध समारोह संपन्न
Type Here to Get Search Results !

क्रियाशील व्यक्ति से बढ़ते हैं संस्था के नवाचार शासकीय संगीत महाविद्यालय में नव मनोनीत जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी का दायित्व बोध समारोह संपन्न



           क्रियाशील व्यक्ति से बढ़ते हैं संस्था के नवाचार
शासकीय संगीत महाविद्यालय में नव मनोनीत जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी का दायित्व बोध समारोह संपन्न
मंदसौर। क्रियाशील और जागरूक व्यक्ति के नेतृत्व में संस्था निरंतर प्रगति करती है। नए नवाचार होते हैं और नए अवसर सृजित होते हैं। आज शासकीय संगीत महाविद्यालय में श्री नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पद पर दायित्व ग्रहण किया है। निश्चित रूप से आपकी ऊर्जा का लाभ संस्था को मिलेगा। यह बात अतिथियों ने शासकीय संगीत महाविद्यालय के नव मनोनीत जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार त्रिवेदी के दायित्व बोध समारोह अवसर पर कही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभाग संयोजक विज्ञान भारती, शिक्षाविद लेखक, डाइट प्राचार्य डॉ. प्रमोद सेठिया थे। अध्यक्षता संगीत महाविद्यालय की पूर्व अध्यापिका और छात्रा श्रीमती शीला वैष्णव ने की। इस अवसर पर संगीत महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. उषा अग्रवाल भी मंचासीन रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्य देवी मां सरस्वती और मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
स्वागत भाषण संस्था प्रभारी डॉ. उषा अग्रवाल ने दिया।  ।
अतिथि डॉ. सेठिया ने कहा कि निश्चित रूप से संगीत महाविद्यालय अब नए आयाम स्थापित करेगा तथा नई ऊर्जा से कार्य करेगा। सभी मिलकर संस्था का नाम अंचल में गौरवान्वित करेंगे। श्री त्रिवेदी सामाजिक कार्यों में अग्रणी और सभी संगीत साधकों के भी चहेते हैं। इसका लाभ भी संस्था को मिलेगा और उनकी सक्रियता से शासन और प्रशासन का भी पूरा साथ प्राप्त होगा।
नव मनोनीत अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने कहा कि संस्था को समृद्ध बनाना, जनभागीदारी समिति का गठन करना उनकी प्राथमिकता है। हमें गर्व है हमारे पास संगीत महाविद्यालय है।
इस समारोह में जो खर्च हुवा वो निज व्यय से किया गया है।
संस्था का कोई भी पैसा, बच्चों का पैसा व्यक्तिगत कार्यों में खर्च नही किया जाएगा। माइक मय साउंड सिस्टम और कुर्सियों की व्यवस्था अतिशीघ्र जुटाई जाएगी तथा संस्था में अच्छे आदर्श तरीके से  संगीत की पढ़ाई  का माहौल निर्मित हो ऐसा प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन श्री निशांत शर्मा और सुश्री अल्पना गांधी ने किया। आभार श्री दीपक राव ने माना । संस्था की सबसे वरिष्ठ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती उषा शर्मा ने भी दीप प्रज्ज्वलन किया।
समाजसेवी श्री राजाराम तंवर ने श्री त्रिवेदी का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इसके अलावा दशपुर जागृति संगठन, टेलेंट ऑफ मंदसौर सहित प्रदीप शर्मा, संजय भारती, आशीष मराठा, गौरव जोशी ने स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य ने किया। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के श्री नरेंद्र अग्रवाल, स्कॉउट गाइड प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती  शिल्पा बैरागी, श्री दिलीप सेठिया, श्री मयंक पटेल, श्रीमती रानी सिंहल, श्री सुमीत मित्तल, केमिस्ट  श्री आशीष मंडलोई, श्री सत्येंद्र सोम,  श्री खालिद सर , डॉ देवेंद्र पुराणिक,श्री वैभव त्रिवेदी, डॉ कपिलेश दवे, विकास जैन, डॉ प्रवीण भोज, सुरेंद्र नलवाया,सुश्री रानू भावसार, श्री मिथुन वप्ता, निशांत शर्मा, अतुल साकेत, नितेश, सोनाली शर्मा, राजमल  गंधर्व ,नीतेश राठौर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------