पत्रकारों के लिए उज्जैन महाकाल दर्शन की नई व्यवस्था

उज्जैन । स्थानीय ,बाहर से आने वाले पत्रकार व स्थानीय मीडिया संस्थान/ चैनल के बाहर से आने वाले पत्रकारगण अपने संस्थान की आईडी पर स्वयं व स्वयं के परिजन को दर्शन कराने हेतु आग्रह कर सकेंगे। भस्मारती के लिए सभी परिजनों का पहचान पत्र अनिवार्य होगा।दर्शन के लिए परिजनों में से किसी एक का आधार कार्ड/पहचान पत्र अनिवार्य होगा। उज्जैन के पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब द्वारा जारी किए गए प्रेस कार्ड भी मान्य होंगे। पत्रकारों के दर्शन प्रोटोकाल के लिये संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के एसके उज्जैनिया (9425379653) से प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक तथा एसके सोनी (9827762060) से दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक (अवकाश के दिनों में भी) सम्पर्क किया जा सकेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.