![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/crime-6.jpg)
रायपुर । टिकरापारा थाना के त्रिमूर्ति मंदिर के पास मठपुरैना में तीन दिन में तीन अलग-अलग सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दिन में पुलिस जांच कर जाती, रात में चोर बगल के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते। एक की जांच में जुटते ही दूसरे घर का ताला टूट जाता। थाने से दो किलोमीटर की दूरी पर चोर पुलिस से लुका छिपा का खेल-खेल रहे थे।नाक में दम करने वाले आरोपित रामकुमार साहू उर्फ राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका एक सहयोगी असवन निषाद फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है। आरोपित के कब्जे सोने, चांदी के जेवरात, नकदी सहित कुल एक लाख 20 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया। लीला राम साहू त्रिमूर्ती मंदिर मठपुरैना निवासी सात कई को शादी कार्यक्रम में घर गए हुए थे। नौ तारीख को लौटकर आए तो दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर का समान बिखरा हुआ था। आलमारी का दरवाजा खुला हुआ लाकर टूटा हुआ था। लाकर में रखे सोने, चांदी के जेवरात एवं नकदी रकम नहीं थे। कोई अज्ञात चोर कर ले गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.