स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण





स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

रायसेन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी द्वारा 77.96 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन उपसंचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय का लोकार्पण किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि 77.96 लाख रुपए की लागत से यह भवन बनाया गया है। इस भवन के बन जाने से किसानों को भी उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा खेती से जुड़ी जानकारियां प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण और विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहे हैं सरकार द्वारा किसानों को पाइप स्प्रिंकलर रोटावेटर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों को हर साल 10 हजार की राशि प्रदान की जा रही है। छोटे किसानों के लिए योजना बहुत महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त किसानों को खेती की उन्नत और नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने के लिए भी विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि किसान कम लागत में अधिकतम उत्पादन प्राप्त कर अधिक मुनाफा कमाए प्रदेश में लगातार सिंचाई के रकवे में वृद्धि की जा रही है। इसके लिए स्टॉप डेम तालाब सहित अन्य जल स्रोतों का निर्माण कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रायसेन विकास के किसी भी मामले में पीछे नहीं रहेगा। क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। गत दिवस रतनपुर से चिकलोद तक सड़क मार्ग तथा घड़ी से अहमदपुर तक सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया गया है। इन दोनों सड़कों का निर्माण लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल के लिए परेशानी ना हो इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में सॉची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन, उप संचालक किसान कल्याण श्री एमपी सुमन तथा श्री जयप्रकाश किरार द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे, एसपी श्री विकास कुमार शहवाल, श्री जमुना सेन सहित जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकरी उपस्थित थे।


*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------