पन्ना। नगर के बड़ा बाजार में गुरुवार 19 मई 2022 को सुबह लगभग 10 बजे उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब अचानक बलदेव स्वीट की दुकान में आग की लपटें उठने लगी।
यह आग इतनी भयानक बताई गई है कि बगल की दुकान और गैलरी में रखी मोटरसाइकिलों तक भी आग पहुंच गई, लगभग 2 घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पर तब तक दुकान पूरी तरह से खाक हो चुकी थी। पीड़ित दुकानदार आलोक गुप्ता ने बताया कि उनका इस हादसे में लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड को फोन करने पर वह लगभग 2 घंटे बाद पहुंची यदि समय पर पहुंचती तो इतना नुकसान नहीं होता। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। पीड;ति ने बताया कि गैस की भट्टी जल रही थी तभी अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग भड़क गई जिससे फ्रीजर का कंप्रेशर और गैस सिलेंडर फटने की भी आशंका जताई जा रही है जो जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मौके पर पहुंचे पन्ना एसडीएम सतनारायण दर्रो ने नुकसान का निरीक्षण करवा कर क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया है।
युवक को टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार रफूचक्कर
नगर के किलकिला पुल के पास गुरुवार को एक सड़क हादसे में युवक घायल हो गया। घायल युवक के चाचा देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा अंश शर्मा अपने पिता को टिफिन देने के लिए मोटरसाइकिल से पुराना पन्ना की तरफ जा रहा था तभी किलकिला पुल के पास बड़ी देवी मंदिर की तरफ से धाम मोहल्ला की ओर आ रही सफेद रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल सवार ने लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल चलाते हुए अंश की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अंश घायल हो गया। राहगीरों के माध्यम से सूचना मिलने पर घायल युवक के चाचा देवेंद्र द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है
अजयगढ़ से राजेन्द्र पटेल की खास report MO- 8269588464_
Please do not enter any spam link in the comment box.