![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/healthinsurance1.jpg)
महामारी के दौरान लोगों में स्वास्थ्य से लेकर अन्य प्रकार के बीमा को लेकर जागरुकता बढ़ी है। खासकर छोटे शहरों में बीमा खरीदने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। पॉलिसीबाजार के सर्वे में कहा गया है, बीमा खरीदने में बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों के लोग आगे हैं।टियर-2 शहरों के 89 फीसदी लोग स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी रिन्यू कराना चाहते हैं, जबकि टियर-1 शहरों में यह आंकड़ा 77 फीसदी है। टर्म बीमा के मामले में टियर-3 शहरों के 59 फीसदी लोग कवरेज बढ़ाना चाहते हैं, जबकि टियर-1 शहरों में यह हिस्सा महज 26 फीसदी है।62 फीसदी लोगों ने कहा कि वे कंपनी की ओर से मिलने वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर ज्यादा निर्भर नहीं है। यही वजह है कि पहली लहर के बाद 50 फीसदी और डेल्टा लहर के बाद 41 फीसदी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदी गई। कुल बिक्री में करीब 80 फीसदी हिस्सेदारी फैमिली फ्लोटर प्लान की रही।टर्म बीमा के तहत लोग कम प्रीमियम में बड़ा कवरेज चाहते हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.