जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन


खरगोन 20 मई 2022। जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। गत दिनों जिले की विभिन्न जनपदों में आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविरों में जिन रोगियों को उपचार के लिए चिन्हाकित किया गया था। अब उनका निशुल्क उपचार दो दिवसीय शिविर में विशेष विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान ने बताया कि 25 व 26 मई को प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक जिला चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में किडनी रोगलीवर संबंध रोगन्यूरोलॉजीह्दय रोगसर्जीकलमेडिकलस्त्रीरोगशिशुरोगनेत्र रोगदंत रोगक्षय रोगचर्म रोगहड्डी रोगकुष्ठ रोगसंचारी रोगउक्त रक्तचापमधुमेहकैंसर एवं मानसिक रोगजन्मजात विकृतिबच्चांे में बेहरापन एवं सामान्य विकास में विकास संबंधी रोग आदि विशेष विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा निशुल्क जांचसभी परीक्षण लेबोरेटरी जांच आदि तथा आवश्यक दवाईयों का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा। साथ ही पोषण आहारस्वच्छतापरिवार कल्याणबिना चिराबिना टाका नशबंदी एवं एड्स संबंधी जानकारी एवं परामर्श भी दिया जाएगा।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------