मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वामित्व योजना एवं स्कूली बच्चों को मूंग वितरण कार्यक्रम आज
मिडिल एवं प्रायमरी स्कूल के बच्चों को पीडीएस दुकानों से वितरित होंगी
विदिशा - जिले के शासकीय मिडिल एवं प्रायमरी स्कूलों में अध्ययनरत रहें विद्यार्थी जिन्हें नवम्बर 2020 से अगस्त 2021 तक अवधि अर्थात 176 दिवसों के लिए खड़ी मूंग का वितरण कार्य 18 मई बुधवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों में शुरू होगा।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बुधवार 18 मई को मुख्यमंत्री जी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभांवित किसानों के खातो में वन क्लिक के माध्यम से राशि जमा की जाएगी वहीं स्वामित्व योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को आवासीय पट्टे के अधिकार पत्र प्रदाय किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं स्वामित्व योजना के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप वितरण कार्य किया जाएगा। आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री जी के लाइव उद्बोधन देखने सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।
नवीन प्राप्त दिशा निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि उपज मंडियों में भी किया जाएगा। जबकि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, भू-स्वामित्व हितग्राहियों के अलावा स्कूली विद्यार्थियों को खडी मूंग दाल निर्धारित थैलो में प्रदाय की जाएगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.