पति की मौत के बाद मां-बेटे मिलकर करने लगे ड्रग्स की तस्करी
Type Here to Get Search Results !

पति की मौत के बाद मां-बेटे मिलकर करने लगे ड्रग्स की तस्करी


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें मां-बेटा के अलावा दो नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। राजधानी में ड्रग्स सिंडिकेट का पता लगाने के लिए नारकोटिक्स सेल ने एक सप्ताह का धड़पकड़ अभियान चलाया था। उसी अभियान के दौरान तीन अलग-अलग आपरेशन के तहत शहर में चल रहे तीन अलग-अलग ड्रग्स तस्करी माड्यूल के चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनसे उत्तम गुणवत्ता वाली दो किलो हेरोइन और 105 ग्राम कोकेन बरामद हुई।डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक पहले आपरेशन में सात मई को नारकोटिक्स सेल ने ओम विहार, फेज-एक, उत्तम नगर से आगस्टाइन नाम के आरोपित को दबोचा। वह मूलरूप से नाइजीरिया का रहने वाला है और यहां ओम विहार फेज दो नवादा, उत्तम नगर में किराये के घर में रहता था। उससे 1.5 किलो हेरोइन बरामद की गई है। आगस्टाइन बिना वैध वीजा के कई साल से अवैध रूप से यहां रह रहा था। वह आदतन अपराधी है और पहले भी सोलन में ड्रग्स तस्करी के मामले में पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने कुछ नाइजीरियाई मूल के तस्करों से प्रतिबंधित ड्रग्स खरीदता था, जो अफ्रीकी देशों से दिल्ली आते हैं। इससे पूछताछ के आधार पर आपूर्ति के स्त्रोत का पता लगाने व उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------