![](https://pradeshlive.com/wp-content/uploads/2022/05/accidentlogo-1.jpg)
ग्वालियर, भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम चरखा से कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण जाटव अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने चरखा गांव आए थे। विदाई के उपरांत दोपहर 3 बजे परिवार से घर वापस जाने का कहकर पैदल बागवाई चोराहे की ओर निकल पड़े। आधे रास्ते मे तभी बागबई की पहाड़ी के पास मोड़ पर तेज गति से आ रही ऑटो कर ने सीधी टक्कर मार दी। कार इतनी तेज में थी कि 4-5 पलटी खाकर खाई में गिर गई।घटना के बाद शव को सड़क पर देखकर राहगीरों ने बगवाई के सरपंच को सूचना दी। इसके बाद सरपंच ने भितरवार पुलिस को सूचित किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई। जहां शव की पहचान लक्ष्मण जाटव के रूप में की है। जबकि पास में ही आल्टो कार एमपी 07 सीबी 6845 खाई में पलटी हुई मिली है। लक्ष्मण सिंह के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.